Home
Registration
About Us Gallary Contact Us Login
  • Menu

  • "मेरा वृक्ष-मेरा परिवार"

    अभियान "मेरा वृक्ष-मेरा परिवार" का उद्देश्य

    राजस्थान सरकार की मंशा के अनुरूप डीडवाना-कुचामन जिले में संघन वृक्षारोपण की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण की भावना जगाना,जन सहयोग से पर्यावरण संरक्षण, स्वैच्छिक सहमति के आधार पर वृक्षारोपण एवं उनको शत-प्रतिशत जीवित रखना है | इस अभियान के तहत स्वैच्छिक सहमति के आधार पर अधिकतम वृक्ष लगाना एवं उनको शत प्रतिशत जीवित रखना है|

    जिला कलेक्टर सन्देश

    वृक्षारोपण के माध्यम से हम अपने जिले को हरियाली से भर सकते हैं और वृक्षों के साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं। वृक्ष हमारे परिवार के सदस्यों की तरह होते हैं, जो हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। वृक्षारोपण के माध्यम से हम अपने जिले में हरियाली को बढ़ावा दे सकते हैं। वृक्षारोपण के लाभ: वायु शुद्धि: वृक्ष अधिक ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और वायु को शुद्ध करते हैं। पानी की संरक्षा: वृक्ष वर्षा के पानी को संरक्षित करते हैं और जलस्तर को बनाए रखते हैं। जलवायु नियंत्रण: वृक्ष जलवायु को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। मिट्टी की शक्ति: वृक्ष भूमि की शक्ति को बरकरार रखते हैं। प्रदूषण कम करने में मदद: वृक्षारोपण से प्रदूषण का स्तर कम होता है। वृक्षारोपण की मुहिमों को बढ़ावा देने के लिए हमें अपने जिले में वृक्ष लगाने की योजनाएं बनानी चाहिए। इसके लिए हम स्थानीय लोगों को जागरूक कर सकते हैं और उन्हें वृक्षारोपण के महत्व के बारे में शिक्षा दे सकते हैं। आओ, हम सभी मिलकर वृक्षारोपण की मुहिम को बढ़ावा दें और “मेरा वृक्ष-मेरा परिवार” के रूप में अपने जिले को हरियाली से भर दें! 🌳🌿🌱

             
    जिला कलक्टर डीडवाना-कुचामन
    Total User

    4916

    Plantation Place

    4964

    Total Planting

    159973