"मेरा वृक्ष-मेरा परिवार"
"वृक्षारोपण अभियान हेतु प्रमुख स्थल"
- जिला कलक्टर कार्यालय
- माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक राजकीय विद्यालय जहां चार दीवारी एवं पानी की उपलब्धता (650 विद्यालय)
- जिले के समस्त नगरीय क्षेत्र में स्थित डीवाईडर लगभग 8 से 10 किलोमीटर
- जिले के समस्त नगरीय क्षेत्र में स्थित रोड़ के दोनों तरफ लगभग 8 से 10 किलोमीटर
- खेल स्टेडियम डीडवाना, नगर परिषद डीडवाना
- खेल स्टेडियम कुचामन, नगर परिषद कुचामन
- सिटी पार्क, कुचामन, नगर परिषद कुचामन
- सिन्घी तलाई डीडवाना, नगर परिषद डीडवाना
- दशहरा मैदान, डीडवाना, नगर परिषद डीडवाना
- राजकीय महाविद्यालय
- निजी विद्यालय / महाविद्यालय
- प्रत्येक नगर पालिका क्षेत्र में दो से तीन जगह ऑक्सीजोन
- रिडकोर मेगाहाईवे लगभग 8 से 10 किलोमीटर शहर की एन्ट्री पर
- PWD and RSRDC रोड
- समस्त उपखण्ड अधिकारी कार्यालय (न्यूनतम 50 वृक्ष प्रत्येक कार्यालय)
- समस्त तहसील कार्यालय (न्यूनतम 50 वृक्ष प्रत्येक कार्यालय)
- समस्त पंचायत समिति (न्यूनतम 50 वृक्ष प्रत्येक कार्यालय)
- पटवार घर कार्यालय (न्यूनतम 10 वृक्ष प्रत्येक कार्यालय)
- ग्राम पंचायत कार्यालय (न्यूनतम 20 वृक्ष प्रत्येक कार्यालय) एवं जिले की 100 ग्राम पंचायतों में 200 पौधे/ग्राम पंचायत के एक ही स्थान पर लगाकर हरित पटिका तैयार करना।
- समस्त पुलिस थाने (न्यूनतम 50 वृक्ष प्रत्येक कार्यालय)
- समस्त जिला चिकित्सालय/ उपजिला चिकित्सालय / सीएचसी / पीएचसी / सबसेण्टर (न्यूनतम 20 वृक्ष प्रत्येक कार्यालय)
- समाज कल्याण छात्रावास (न्यूनतम 50 वृक्ष प्रत्येक कार्यालय)
- रिको औद्योगिक क्षेत्र
- अन्य समस्त विभागों के जिलास्तरीय / ब्लॉक स्तरीय कार्यालय (न्यूनतम 20 वृक्ष प्रत्येक कार्यालय)