Home
Registration
About Us Gallary Contact Us Login
  • Menu
  • "मेरा वृक्ष-मेरा परिवार"

    "वृक्षारोपण अभियान के प्रमुख भागीदार"

    # संस्था / भागीदार का नाम सहयोगात्मक कार्य
    1 सुप्रीम फाउंडेशन जसवंतगढ़
    श्री बजरंग लाल तापड़िया एवं श्री महावीर तापड़िया
    650 विद्यालयों के लिये 5-7 फीट ऊंचाई के 15000 छायादार पौधे नि:शुल्क दिये जायेंगे |
    2 कुचामन विकास समिति, कुचामन सिटी
    अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश काबरा
    कुचामन कॉलेज के सामने सड़क के किनारों एवं श्री शाकम्भरी माता मंदिर रोड साइड को गोद लेकर वृक्षारोपण करने एवं उनका रखरखाव करने हेतु सहमति प्रदान की गई|
    3 इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड 1000 ट्री गार्ड एवं 5000 छायादार पौधे नि:शुल्क दिये जायेंगे |
    4 पॉवरग्रिड कॉरपोरेशन लिमिटेड 1000 ट्री गार्ड एवं 2000 छायादार पौधे नि:शुल्क दिये जायेंगे |
    5 RUIDP एवं Larsen & Toubro Limited(L&T) खेल स्टेडियम डीडवाना में लगभग 4000 छायादार वृक्ष लगाकर उनका रख-रखाव किया जायेगा |
    7 Pooja International School डीडवाना रहमान गेट से शहीद स्मारक तक सड़क किनारे ,एवं डिवाइडर पर छायादार वृक्ष लगाकर उनका रख-रखाव किया जायेगा |
    8 डॉ ईश्वर बाजिया-बाजिया हॉस्पिटल डीडवाना
    डॉ सुरेश कलवानिया-एस. के. आई हॉस्पिटल डीडवाना
    डॉ सोहन चौधरी -मारवाड़ हॉस्पिटल डीडवाना
    लाडनूं पुलिया से नागौर पुलिया एवं रेलवे स्टेशन से चुंगी चौकी तक छायादार वृक्ष लगाकर उनका रख-रखाव किया जायेगा |
    10 श्री ओमप्रकाश मोदी, श्री महाराजा अग्रसेन गौ सेवा समिति ट्रस्ट गौशाला, बड़ी छापरी (डीडवाना) 1000 छायादार वृक्ष लगाकर उनका रख-रखाव किया जायेगा |
    11 श्री ओमप्रकाश मोदी, श्री गौपाल गौशाला, डीडवाना 2000 छायादार वृक्ष लगाकर उनका रख-रखाव किया जायेगा |
    12 श्री नरेश जैन, जीव दया सेवा समिति चेरीटेबल ट्रस्ट, कुचामनसिटी 300 छायादार वृक्ष लगाकर उनका रख-रखाव किया जायेगा |
    13 श्री नेताराम , बरगद संरक्षण फाउंडेशन, खारिया , कुचामनसिटी रा0 सा0 बाई फुले अनु0 जा0 बालिका छात्रावास परिसर कुचामनसिटी में 1250 छायादार वृक्ष एवं 100 ट्री गार्ड लगाकर उनका रख-रखाव किया जायेगा |

    "उक्त समस्त संस्थानों द्वारा वृक्षारोपण कर उनका रख-रखाव करने हेतु श्रीमान जिला कलक्टर को अपने सहमति पत्र भी प्रदान किये है |"